Raipur News

नए वेरिएंट BF.7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट… कलेक्टर, CMHO, सिविल सर्जन को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के सख्त निर्देश!

रायपुर : कोरोना के बढ़ते मामलों ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है। BF.7 के मरीज मिलने के बाद केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टर, CMHO, सिविल सर्जन को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने सभी से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर जांच कराने का आग्रह किया है। विभाग ने अस्पतालों में भी पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए है। फिलहाल कोरोना की लहर नियंत्रण में है, इसलिए नए साल में होने वाली पार्टीयों पर कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button

you're currently offline