रायपुर ऐम्स में करोड़ों का घोटाला! जांच होगी.. खंगालेंगे पिछले 5 साल का रिकॉर्ड

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजधानी रायपुर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS ऐंम्स में पैसो की हेराफरी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर फाइनेंस एंड अकाउंट विभाग में लगभग 5 करोड़ रुपए का गबन किया गया है। इस मामले की जांच हेतु रायपुर एम्स में तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया था। इस समिति ने अब 30 लाख रुपए की धांधली को पकड़ा है। बताया गया है कि अब यह कमेटी पिछले 5 सालों के दस्तावेजों की बरीकी से जांच करेगी।
ये पूरा मामला
दरअसल, एम्स में पदस्थ डॉक्टरों को नौकरी छोड़ने से पहले प्रबंधन को तीन माह पूर्व सूचित करना होता है। इसके लिए प्रबंधन को बकायदा आवेदन देकर पूरी जानकारी देनी होती है। अगर कोई डॉ. इन तीन महीने के पूर्व ही अपनी सेवा देने मना करता है तो उसे नोटिस पीरियड के बाकि बचे दिनों के पैसे देने होंगे यह नियम है।
इस तरह किया घोटाला
एम्स के बहुत से डाक्टरों ने नोटिस पीरियड में नौकरी छोड़ी है। वित्त और लेखा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो प्रकार से खेल किया है। पहला, डाक्टरों से राशि लेकर नई रसीद के बदले तीन-चार वर्ष पुरानी रसीद दे दी और उस राशि को एम्स के खाते में जमा ही नहीं किया। दूसरा, जिन डाक्टरों ने डिमांड ड्राफ्ट जमा किया उन्हें कुछ समय बाद लेनदेन करके डिमांड ड्राफ्ट लौटा दिया और इस राशि का गबन कर लिया।
एम्स के निदेशक ने कही ये बात
इस पूरे मामले में एम्स के निदेशक कहा है कि इस मामले की पूरी जानकारी ले रहा हूं। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर नियमानुसार कार्रवाई होगी।