Chhattisgarh News

भानुप्रताप क्षेत्र में कांग्रेस नेता की सड़क दुर्घटना में मौत… मौके में ट्रक चालक ट्रक सहित फरार!

भानुप्रताप : भानुप्रताप जिले में कांग्रेस नेता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता अशोक हिड़ामी अपने घर से भानुप्रतापपुर आ रहे थे। वाहन के चपेट में आने से कांग्रेस नेता अशोक हिंडामी की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में हलचल मची हुई है। यह घटना भानु प्रताप थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता अशोक हिंडामी जिला लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष है। मृतक कांग्रेस नेता अशोक हिंडावी की पत्नी सोनेकनहार पंचायत की सरपंच है। कांग्रेस नेता की सड़क दुर्घटना के पश्चात ट्रक ड्राइवर ट्रक के साथ फरार हो गया है।

घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही करते हुए शव को हॉस्पिटल भेज दिया गया है और फरार ड्राइवर और ट्रक की तलाश में पुलिस जुट गई है। बताया जा रहा है कि भानुप्रतापपुर से 3 किमी दूर ट्रक की टक्कर ने 200 मीटर तक घसीटा है।

Back to top button

you're currently offline