मैं दारू का धंधा करता हूं! एडिशनल को 1 लाख.. टीआई को 90 हज़ार, मुंशी और बाकी को 10-10 हज़ार.. कुल 4 से 5 लाख ‘मंथली’ देता हूं… – सुरेश चौरगे

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में शराब बेचने का काम सरकार का है। सारंगढ़ में अवैध शराब का कारोबार करने वाले सुरेश चौरगे ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उसने कहा कि वह शराब का धंधा छोड़ना चाहता है मगर सारंगढ़ पुलिस उसे टॉर्चर करके और दबाव बनाकर धंधा करने पर मजबूर कर रही है। इतना ही नहीं उसने नीचे से लेकर ऊपर तक का मंथली रेट बताया है। इस रेट लिस्ट में ऊपर से लेकर नीचे तक अधिकारी और रकम भी उसी हिसाब से मंथली पहुंचाता है। जो 1 लाख से लेकर 2-4 हज़ार तक हैं। और जिसका मंथली नहीं हैं तो उसको शादी, छठ्ठी के जैसे खास मौके पर पेशगी देना होता हैं।
एडिशनल को एक लाख.. टीआई को 90
सारंगढ़ के नगर पंचायत के रहने वाले सुरेश चौरगे ने वीडियो में डंके की चोट पर कहा कि वह अवैध महुआ शराब का धंधा करता है। मगर अब इस धंधे को छोड़ना चाहता है मगर पुलिस उसे फर्जी मामलों में फंसा कर टॉर्चर कर रही है और धंधा करने को दबाव बना रही है। उसने बताया कि वह 4 से 5 लख रुपए तक का मंथली थाने में भेजता है। जिसमें एडिशनल एसपी को 1 लाख, टी आई को 90 हज़ार, मुंशी और अन्य 10 हज़ार उनके विश्वस्तों के हाथों पहुंचाता है। उसने यह भी बताया कि अवैध शराब के धंधे में आबकारी विभाग कुछ नहीं करता, सब कुछ वही लोग सेट कर देते हैं।
10 लाख मंथली का टर्नओवर
उसने बताया कि वह महुआ शराब बड़े पैमाने पर बनाता है। सारंगढ़ में ही 5000 लीटर महुआ शराब की खपत 1 दिन में हो जाती है। महीने में वह 10 लाख रुपए की शराब बेचता है। जिसमें से 4 से 5 लाख उसे मंथली देना होता है। तीन लाख की लागत पड़ती है। और उसके हाथ में डेढ़-दो लाख रुपए बचते हैं।
कोड वर्ड
उसने यह भी बताया कि इसके लिए 4 किलो आम, 6 किलो आम का कोड वर्ड होता है। जिसकी रिकॉर्डिंग उसके पास है। उसने कहा कि वह इस मामले की शिकायत आईजी और डीआईजी से भी करेगा।
“छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को 5 साल पूरे होने वाले हैं। मगर शराब सरकार का पीछा ही नहीं छोड़ रही है, कभी शराबबंदी पर विपक्ष घेरता है। तो कभी ED की रेड में सरकार घिरती नजर आती है। अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाला में ED द्वारा बड़ी गिरफ्तारियां भी की गई है। इस शराब से सरकार वैसे ही परेशान है और बची खुची कसर सारंगढ़ के महुआ-मंथली-कांड ने निकाल दी।”