Sarangarh News

नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस! विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने किया ध्वजारोहण! विभागों ने निकाली जीवंत झांकी, तो बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति, देखें तस्वीरे..


सारंगढ़-बिलाईगढ। विधायक सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में आज नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय के खेलभांठा मैदान में पहला गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ। विधायक श्रीमती जांगड़े ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

wp 1674746681743680375209004440142
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस
wp 16747466816896640287354191054820
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस
wp 16747466815501497716859304426203
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस
wp 16747466816256792466237286378628
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस
wp 16747466818755159865886554704189
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस
wp 16747466821755367872669920289157
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस
wp 16747466820983424311315263104617
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस
wp 16747466820137730445132775121614
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस
wp 16747466819355792872465028099222
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस
wp 16747466824784284675883477164201
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस
wp 16747466824261887636551550186191
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस
wp 16747466825304167601179741506839
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस


इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुंवर के नेतृत्व में पुलिस विभाग, शा.लोचन प्रसाद पाण्डेय, मोना मार्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेजस सारंगढ़, अशोका पब्लिक स्कूल शास.कन्या उच्चतर माध्य विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर के एनसीसी एवं स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड कमांडर्स से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल द्वारा देश रंगीला, अशोका स्कूल द्वारा हाय रे सरगुजा नाचे पारम्परिक लोक नृत्य, मोना मार्डन अंग्रेजी स्कूल के बच्चों ने जयतु वंदे भारतम, शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीपीएम हा.से.स्कूल, सेंट थामस जैसे विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति एवं पारम्परिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा अपने कार्यों और उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

wp 16747466822936373933028752614450
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर, सारंगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, श्री अरूण मालाकार, गौ-सेवा आयोग सदस्य श्री पुरूषोत्तम साहू, पार्षद श्रीमती सरिता शंकर चंद्रा, श्री संजय दुबे, श्रीमती सरिता गोपाल, श्री अजय बंजारे, कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग सहित गणमान्य नागरिक, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

wp 16747466818176096846667814970499
नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में गणतंत्र दिवस


ये रहे विजेता
परेड सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान में पुलिस विभाग, द्वितीय स्थान में सीनियर विंग एनसीसी, तृतीय स्थान सीनियर डिवीजन एनसीसी ने प्राप्त किया। परेड जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान जूनियर डिवीजन एनसीसी, द्वितीय स्थान जूनियर विंग एनसीसी, तृतीय स्थान शासकीय कन्या शाला सारंगढ़ ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान-सेजस सारंगढ़, द्वितीय स्थान-मोना मॉडर्न स्कूल सारंगढ़, तृतीय स्थान-एनसीसी सारंगढ़ ने प्राप्त किया। इसी प्रकार झांकी में प्रथम स्थान-नगरीय प्रशासन पुलिस विभाग, द्वितीय स्थान में संयुक्त रूप से कृषि, उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग तथा तृतीय स्थान-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मिला।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारंगढ़ के व्याख्याता कार्यक्रम अधिकारी श्री राजकुमार जांगड़े तथा शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय सारंगढ़ के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.लोकेश्वर पटेल को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अन्य उत्कृष्ट कार्य हेतु तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से श्री हरीकिशन डनसेना, श्री आयुष तिवारी, श्री प्रशांत कुमार पटेल, श्री कमल कुमार नायक, श्री संतोष पाण्डेय, श्री गणेश साहू, श्री शंकर लाल सिदार, श्री संजीव कुमार त्रिपाठी, श्री लाली पटेल, श्री संजय कुमार पटेल, श्री संतोष पटेल, श्री उमेश पटेल, श्री दिल कुमार बंजारे, श्री कुंजबिहारी गहरे, श्री रमन यादव, श्रीमती लक्ष्मीन यादव, श्री सोमेश्वर यादव, श्री राजेन्द्र भारद्वाज एवं श्री राजेन्द्र राठिया, महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती हराबाई निषाद एवं श्रीमती पदमावती साव, कृषि विभाग से श्री निलेश राव, कुमारी अंजुलता कुसरो एवं श्री कमलेश कुमार पटवा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से श्री दिनेश कुमार नायक, जल संसाधन विभाग से श्री चैतराम भारद्वाज एवं श्री छोटेलाल यादव, आयुष विभाग से डॉ.अशोक कुमार पाण्डेय एवं डॉ.नरेन्द्र प्रधान, स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती उषा लहरे, कु.रमशीला साहू श्री प्रमोद सतपथी, खाद्य विभाग से श्री विद्यानंद पटेल एवं श्री छबिलाल चौहान, पंचायत विभाग से श्री युवराज पटेल एवं श्री कामता प्रसाद अम्बेडकर, वन विभाग से श्री संतोष कुमार मनहर, शिक्षा विभाग से श्री नरेश कुमार चौहान, श्री मनोज कुमार जांगड़े, श्री संतोष कुमार यादव, श्रीमती मणिप्रभा त्रिपाठी, श्रीमती ममता साहू, श्री छबिलाल चौहान, श्री मुकेश कुमार कुर्रे, मोहम्मद तौसीम, कु.संजना साहू, श्री जतिन पटेल, नगर सेना विभाग से श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता एवं श्री पिलेश्वर सिदार, नगर पालिका से श्री रोशन कुमार यादव एवं श्री संजीव कुमार यादव, मछली पालन विभाग से श्री लाभोराम सिदार, लोक निर्माण विभाग से श्री ठाकुर राम राठिया एवं श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, छ.ग.स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड श्री सूर्यकांत शुक्ला एवं श्री सुरेन्द्र कुमार खैरवार, आदिवासी विकास शाखा से श्री गिरीवर नायक एवं श्री विमल अजगल्ले शामिल है।

Related Articles

Back to top button

you're currently offline