Sarangarh News

47 ग्राम पंचायतो और 22 पटवारी हल्का नंबर को मिलाकर सरसीवा बना गया नया तहसील!

  • मुख्यमंत्री ने किया 13 नये अनुविभाग और 18 नई तहसीलों का लाइव शुभारंभ
  • मुख्य अतिथि चन्द्रदेव राय ने किया सरसींवा तहसील का शिलान्यास
  • कार्यक्रम में शामिल हुई अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष पदमा मनहर

सारंगढ़ बिलाईगढ़। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना सहित कई योजनाओं अंतर्गत राशि वितरण के साथ-साथ राज्य के 13 नये राजस्व अनुविभाग और 18 नई तहसीलों का लाइव शुभारंभ किया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष से इस लाइव कार्यक्रम में जुड़कर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने जिले के नया तहसील ‘‘सरसींवा’’ का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष पदमा मनहर शामिल हुईं।

नवीन तहसील सरसींवा में  है 75 ग्राम पंचायत और 22 पटवारी हल्का नंबर

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बिलाईगढ़ विकासखंड के कस्बानुमा ग्राम सरसींवा अब नवीन तहसील बन गया है। साथ ही साथ जारी अधिसूचना के राजपत्र में प्रकाशन होने के दिनांक से नगर पंचायत भी बन जाएगा। इस तहसील में कुल 75 ग्राम हैं, जिसमें 22 पटवारी हल्का नंबर, 47 ग्राम पंचायत, 74 आबाद ग्राम, 1 विरान ग्राम-करनापाली, 1 वन ग्राम-मण्डलपुर, मकबूजा रकबा 14502.045 हेक्टेयर, कुल गैर मकबूजा रकबा 3867.418 हेक्टेयर, कुल क्षेत्रफल 18379.463 हेक्टेयर, कुल खातेदार 23 हजार 795, कुल जनसंख्या 83 हजार 701 और 3 राजस्व निरीक्षक मंडल सरसींवा, बिलासपुर और गिरसा हैं। सरसींवा तहसील की सीमा पूर्व में सारंगढ़ से, पश्चिम में भटगांव से, उत्तर में जैजेपुर (जिला-सक्ती) से और दक्षिण में बसना (जिला महासमुंद) से जुड़ा हुआ है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव राय ने कहा कि राजीव गांधी नहीं होते तो ये सूचना क्रांति नहीं होती। सूचना क्रांति से भारत के विकास को चरम सीमा तक पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान सरसींवा को तहसील बनाने का वादा किया था और आज उन्होंने पूरा किया। पहले 20 किलोमीटर दूर भटगांव जाना पड़ता था, अब 5-7 किलोमीटर पर तहसील बन गया है। हमारे क्षेत्रवासियों को नजदीक में तहसील का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री श्री मुख्यमंत्री बघेल और प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल के सहयोग से जिले का भरपूर विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा किसानों, गरीबों, वनवासियों और सभी छत्तीसगढ़िया के विकास एवं उद्धार के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ के उद्देश्य को मूर्त रूप में स्थापित किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कहा कि तहसील बनने में पहले कई बरस बीत जाते थे, लेकिन संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी के योगदान से सरसींवा तहसील का निर्माण हुआ है।

Back to top button

you're currently offline