Sarangarh News

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के विवादित बयान के बाद भड़का आदिवासी समाज! दर्ज कराने एफआईआर, पहुँचे थाने..

भटगांव (प्रेस रिलीज)। प्रदेश के सर्व आदिवासी समाज के खिलाफ भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने प्रदेश के एक प्रतिष्ठित टीवी न्यूज चैनल में 26 मार्च को डीबेट के दौरान सर्व आदिवासी समाज के लोगो को मिशनरियों का दलाल कहा गया है। जिसके बाद प्रदेश के सर्व आदिवासी समाज भाजपा प्रवक्ता के प्रति आक्रोशित है। और समाज ने इसका विरोध करते हुए प्रदेश के हर जिले व ब्लाक में भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के ऊपर मानहानि एवं अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुँचे।

IMG 20230401 WA0002
FIR के लिए दिया गया लिखित आवेदन

शुक्रवार को प्रदेश सर्व आदिवासी समाज के निर्देश पर बिलाईगढ युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज व्दारा बिलाईगढ थाने में भी एफआईआर दर्ज कराय गया है। जिसमें आज बिलाईगढ़ थाने मे भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए युवा प्रभाग के साथी जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष सहदेव सिंह सिदार, युवा प्रभाग संरक्षक बिलाईगढ़ सौभाग्य शरण सिंह, रोहित सिदार अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बिलाईगढ़, युवा प्रभाग अध्यक्ष संजय कवर, उपाध्यक्ष श्री मेहतर सिदार, जितेंद्र नेताम , एवं युवा साथी मनीष नेताम , जय सिंह ,रथलाल ,गजेंद्र सिदार सर्व आदिवासी समाज के युवा लोग शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button

you're currently offline