Sarangarh News

जिला प्रशासन की अनोखी पहल! कब्बड़ी स्टाइल में गाय बछड़ों को पकड़कर कर रहे टैगिंग!

सारंगढ़ बिलाईगढ़। सड़क में बैठे पशुओं के दुर्घटनाओं से होने वाले हानि से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पूरी टीम कबड्डी के तर्ज पर सड़क में बैठने वाले गाय बछड़ों को एक एक कर पकड़ रही है और पशुओं के कानों में टैग कर रहे हैं। साथ ही साथ गले में रेडियम पहनाया जा रहा है।

कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश पर पशुधन विकास विभाग, नगरपालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों का संयुक्त अभियान प्रतिदिन की जा रही है।

नगरपालिका सारंगढ़ सहित नगर पंचायत बिलाईगढ़, भटगांव, सरिया, बरमकेला में ऐसे गाय, बछड़ों को पकड़कर कांजी हाउस और गोठान में रखा जा रहा हैए जहां उनको चारा पानी दी जा रही है। पशुधन विकास विभाग की 20 टीम सरसीवां, दानसरा, सालर, कनकबीरा, रेड़ा, हरदी, गोडम, टिमरलगा आदि स्थानों में कर रही है। उल्लेखनीय है कि रेडियम पहने हुए मवेशियों के सड़क पर होने से अंधेरे में भी वाहन चालक के गाड़ी से इसकी जानकारी होगी, जिससे सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है।

Back to top button

you're currently offline