Chhattisgarh News

आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि को मिली स्वीकृत

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ शासन गृह सी. अनुभाग के आदेश अनुसार नक्सली द्वारा बिना शस्त्र के समर्पण करने की स्थिति में उसे प्रोत्साहन स्वरूप राशि 10 हजार रूपये गृह विभाग के दर्शाए बजट शीर्ष से प्रदाय करने के लिए आहरण एवं संवितरण किए जाने का अधिकार कलेक्टर को दिया गया है।

इस संदर्भ में कलेक्टर द्वारा सुकमा गोडेरास पेरमापारा निवासी देवा मड़काम, बीजापुर पल्ली किसकलपारा निवासी श्री मोटू फरसा, फुलगट्टा कडि़यारी पारा निवासी मुन्ना उर्फ कामा कड़ती, बस्तर कचनार पटेलपारा निवासी कुमारी सनमती मुचाकी, मिरतुर चेरली निवासी कुमारी कड़ती उर्फ रोशनी को 10-10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है। 

Back to top button

you're currently offline