Chhattisgarh News

आइसक्रीम के लिए आरक्षक ने दुकानदार और उसके बेटो को पीटा! तीन गिरफ्तार बाकी फरार..

जांजगीर – चांपा। अच्छी और महंगी आइसक्रीम की बात पर बर्खास्त आरक्षक और उसके साथियों ने विवाद करते हुए दुकान संचालक एवं उसके पुत्रों के साथ मारपीट की थी। मामले में तीन आरोपितों को मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं मामले के अन्य आरोपित फरार हैं उनकी पतासाजी की जा रही है।

थाना प्रभारी एसके शर्मा ने बताया कि बुधवार 21 जून की रात नीले रंग की कार में सवार होकर मुलमुला थाने के बर्खास्त आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे के दो रिश्तेदार अपने दो बच्चों के साथ आए। उन्होंने दुकानदार रामनाथ कैवर्त्य (56) से आइसक्रीम की मांग की।

दुकानदार ने उन्हें 3 आइसक्रीम दी, लेकिन उन्होंने और अच्छी व महंगी वाली आइसक्रीम मांगी। जिस पर दुकानदार ने कहा कि उनके पास इससे अच्छी आइसक्रीम नहीं है, जिस पर ग्राहकों ने उनके और उनके बेटे आशीष के साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसके बाद दोनों व्यक्ति बच्चों को लेकर अपनी कार से वापस चले गए। इसके थोड़ी ही देर बाद बर्खास्त आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे अपने साथियों के साथ दुकान में आया और तोड़फोड़ करते हुए रामनाथ से मारपीट करने लगा। इस दौरान बीच बचाव करने आए बड़ा बेटा नीरज (30) और छोटा बेटा आशीष (26) के साथ आरोपी मारपीट किए।

मुलमुला पुलिस ने बर्खास्त आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे और उसके अन्य साथियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस ने आरोपित नरियरा निवासी राकेश निर्मलकर (31) आदित्य निर्मलकर (32) और यश कुमार साहू (21) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वारदात मेें शामिल में अन्य आरोपितों की पतासाजी की जा रही है।

Back to top button

you're currently offline