शराब रेड को गई पुलिस पर हुआ हमला! किसी का फूटा सर.. तो किसी ने भाग कर बचाई अपनी जान.. जानिए पूरा मामला

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा (कबीरधाम) में गुरुवार को ग्रामीणों ने आबकारी टीम और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि नक्सल प्रभावित इलाके सिंघनपुरी के नवागांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है। इस पर आबाकरी विभाग की टीम ने पुलिसकर्मियों को लेकर गांव में छापा मारा। यह मामला सिघनपुरी थाना के नवगांव का है।

जानकारी के अनुसार गांव में ग्रामीण कच्ची महुआ शराब बना रहे थे। आबाकरी विभाग की टीम ने पुलिसकर्मियों ने छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और लाठी-डंडे लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। ग्रामीणों ने सभी को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा। ग्रामीणों ने महिला कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ा। किसी तरह जान बचाकर अफसर थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग के SI, महिला होमगार्ड सहित 12 लोग घायल हुए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मौके पर फोर्स को रवाना किया गया। तब तक ग्रामीण भाग चुके थे। पुलिस ने गाड़ियां बरामद कर ली हैं।
मिली जानकारी अनुसार नदी किनारे बन रही महुआ शराब को पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने नष्ट करना शुरू किया और कुछ शराब को जब्त भी किया. ये सब देख रहे ग्रामीणों ने अचानक पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले से आबकारी विभाग के एसआई योगेश सोनी, महिला होमगार्ड भुनेश्वरी धुर्वे, प्रधान आरक्षक जगदीश सिंह लोकनाथ, छोटेलाल आरमो सहित 12 लोग शामिल घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि हमला इतना जबरदस्त तरीके से किया। की वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी और आबकारी विभाग के लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। फिलहाल मारपीट की नौबत क्यों बनी, यह खुलासा नहीं हो पाया है. ग्रामीण अचानक इतने आक्रोशित क्यों हुए ये स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है।