Chhattisgarh News

वर्ष 2023 में बिजली बिल की होगी बढ़ोतरी…VCA में प्रति यूनिट 49 पैसे का वृद्धि!

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में पावर कंपनी ने वेरियेबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (वीसीए) के दाम बढ़ाया है है। कंपनी ने VCA में प्रति यूनिट 49 पैसे की बढ़ोतरी की है। बिजली कंपनी अभी तक उपभोक्ताओं से 0.61 रुपए प्रति यूनिट की दर से वीसीए चार्ज ले रही है। इससे पहले बिजली कंपनी ने सितंबर 2022 में वीसीए चार्ज 0.23 रुपए प्रति यूनिट की वृद्धि की थी।

जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी से महंगी बिजली मिलने के कारण VCA के रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। बिजली कंपनी पिछले चार महीने में दूसरी बार बिजली के दाम में इजाफा कर रही है। । नए साल में जनवरी-फरवरी 2023 के बिजली बिल में 1.10 रूपये प्रति यूनिट की दर से वीसीए प्रभार जुड़ेगा।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा क्रय की गई बिजली की लागत में विद्युत नियामक आयोग द्वारा अनुमोदित दर की तुलना में 549 करोड़ रुपए की सकल वृद्धि हुई है। इसमें प्रमुख हिस्सा 459 करोड़ रूपये एनटीपीसी का है। इलेक्ट्रिसिटी एक्ट की तहत वीसीए चार्ज लेने का प्रविधान है। 

Back to top button

you're currently offline