टी एस सिंहदेव बने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम! रायपुर में जोरदार स्वागत, कहा.. भूपेश बघेल ही CM और हमारा चेहरा भी

नई दिल्ली/रायपुर. बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ी खबर निकल कर आई। नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यमंत्री समेत आला नेताओं की पार्टी अध्यक्ष और राहुल गांधी के साथ एक बैठक हुई। इस बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया।

छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से ही मुख्यमंत्री को लेकर काफी उठापटक हुई थी। पद के मुख्य दावेदार भूपेश बघेल और टी एस सिंह देव थे। पार्टी आलाकमान ने सीएम के रूप में भूपेश बघेल पर अपनीमोहर दी थी। इसी बीच ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के चर्चा भी जोरों से रही। जो इस पूरे कार्यकाल में विपक्ष के लिए भी एक बड़ा मुद्दा बनी थी।

आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के समक्ष प्रदेश के आला नेताओं की बैठक हुई थी। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत छत्तीसगढ़ कैबिनेट के कुछ मंत्री भी उपस्थित थे।
इसी बीच शाम को खबर आई कि, टी एस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री मतलब डिप्टी सीएम बना दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी और टीएस सिंह देव को बधाई भी दी।

उप मुख्यमंत्री बनने के बाद टी एस सिंह देव ने आगामी विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर कहा कि
आज भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं और हम मुख्यमंत्री के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेंगे। हम सब मिलकर काम करेंगे।
उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव

गुरुवार को सिंहदेव का रायपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर दोनों जगह उनके समर्थकों की भारी भीड़ है।