एसिड से झुलसी आर्ट्स की दो छात्राएं..? एक का चेहरा झुलसा तो दूसरे का हाथ.. बिलासपुर रीफ़र

सक्ति। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले सक्ति से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। यहां दो छात्राएं एसिड से झुलस गई हैं। दोनों ही कक्षा 12वीं की की कक्षा की छात्राएं हैं। इसमें एक छात्र का चेहरा झुलस गया है और दूसरी छात्रा का हाथ। इस मामले में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया है।
घटना मंगलवार दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच की है। जब डबरा के ग्राम कासा में आर्ट्स की दो छात्राओं ने अलमारी खुली देखी अलमारी बंद करने के लिए भी जब भी वहां पर गई। तब अलमारी में रखी बोतल नीचे गिर गई। जिसके कारण एक छात्रा आंचल बंजारे का चेहरा झुलस गया तो वही किरण यादव के हाथ में एसिड का प्रभाव पड़ा है।
उन्हें डबरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज किया। आंचल की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसे इलाज के लिए बिलासपुर रिफर किया गया है तो वही किरण के हाथ की चोट इतनी गंभीर नहीं है उसका इलाज डबरा में ही चल रहा है।
इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात है कि स्कूल प्रबंधन है ना ही इलाज में कोई सहयोग किया और ना ही किसी प्रकार की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी जिला कलेक्टर ने इसकी जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में लैब जैसी कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही उनको रखने के लिए कोई खास संसाधन। प्रैक्टिकल के लिए भी कोई अलग व्यवस्था नहीं है। दोनों छात्राएं आर्ट्स की स्टूडेंट है। उन्हें नहीं मालूम था कि अलमारी में एसिड भी रखा गया है।