Chhattisgarh NewsRaipur News

वीडियो: रायपुर की सड़कों दिखा भयानक मंजर! नाबालिक लड़की ने शादी से किया इनकार! 47 वर्षीय शख्स ने हथियार से मारा, खून से लथपथ सड़क पर घसीटा..

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिसमे एक 47 वर्षीय शख्स ने नाबालिग लड़की की बेरहमी से पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने उस शख्स के कथित शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी शख्स पीड़िता को बालों से पकड़कर ले जाता दिख रहा है. आरोपी के हाथ में एक धारदार हथियार भी दिख रहा है. साथ ही पीड़िता के पीठ पर घाव और खून के कई निशान दिख रहे हैं.पुलिस के अनुसार पूरा मामला रायपुर के गुढ़ियारी इलाके का है.

पुलिस के अनुसार शनिवार रात को आरोपी शख्स को पीड़िता को बाल से पकड़कर ले जाते हुए देखा गया है. इस घटना में पीड़िता के शरीर पर घाव के कई निशान भी दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

पुलिस की शुरुआती जांच में आरोपी और पीड़िता की पहचान कर ली गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के अनुसार पीड़िता आरोपी ओमकार तिवारी उर्फ मनोज जिसकी उम्र 47 साल है, के दुकान तिवारी मसाला सेंटर पर काम करती थी. घटना के सामने आने और सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार आरोपी मनोज ने पीड़िता के सामने कथित तौर पर शादी करने की बात रखी थी. उसके इस प्रस्ताव को पीड़िता की मां ने मानने से इनकार कर दिया था. शादी से इनकार करने के बाद आरोपी ने नाबालिग लड़की पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और बीच सड़क पर पीड़िता का बाल पकड़कर भी खींचा. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline