Chhattisgarh News
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी.. मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून में दस्तक दे दी है। रायपुर मौसम विभाग ने आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग ने सलाह दी है कि बारिश के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें।
गुरुवार को बारिश की चेतावनी
बीजापुर के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां पर तेज बारिश के साथ कोहरा छाए रहेगा। साथ ही सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरिया, जशपुर और बलरामपुर में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।