Chhattisgarh News

बेटी को पीटता देखकर पत्नी ने खोया आपा! पति को दी खौफनाक मौत..

जशपुर। जशपुर जिले से एक झकझोर कर देने वाली घटना प्रकाश में आई हैं। यहां एक महिला ने अपने ही पति को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक पति शराब के नशे में था और मोबाइल बिगड़ने के कारण अपनी बेटी को बुरी तरीके से पीट रहा था।

पूरी वारदात जशपुर जिले के ग्राम फतेबहार भेलुवा की हैं। यहां दिलबोध साय (40 वर्ष) अपनी पत्नी देवकी उम्र 35 वर्ष और बच्चों के साथ रहता है। बुधवार शाम करीब 4:00 बजे वह शराब के नशे में घर आया और मोबाइल खराब होने पर अपनी बेटी को होज पाइप से बुरी तरह पीटने लगा। बीच-बचाव करने के लिए उसकी पत्नी जानकी पहुंची तो उसे भी पीटना शुरू कर दिया।

इस मारपीट के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने अपना आपा खो दिया और पास रखें कुल्हाड़ी से अपने पति के सिर पर जोरदार वार किया। जिसके कारण पति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर तुमला थाना की पुलिस वहां पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसकी पत्नी को पत्नी को हिरासत में लिया।

Back to top button

you're currently offline