प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने फेसबुक और भाजपा के संबंध को चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह लोगों को गलत तरीके से प्रभावित करने की हरकत है। यह खतरा है उनके लिए जो ऐसे माध्यमों की जानकारियों पर विश्वास करना चाहते हैं। दरअसल कुछ देर पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए फेसबुक और भाजपा के बीच संबंध की बात कही थी। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में फेसबुक और वॉट्सएप को कंट्रोल करते हैं। दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए फेक न्यूज और नफरत फैलाई।
जनता से अपील है की वो सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना के उपचार और इससे सम्बंधित किसी भी घोषणा के लिए सिर्फ राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध जानकारी पर ही विश्वास करें। इस कठिन परिस्थिति में झूठी खबर फ़ैलाने वाले न्यायिक दंड के अधिकारी हैं। pic.twitter.com/xA6yi4NeHV— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) August 14, 2020
वॉट्सएप और फेसबुक पर पिछले कई दिनों से लोगों को एक मैसेज दिया जा रहा है। इसमें कहा जाता है कि प्रत्येक कोरोना संक्रमित को डेढ़ लाख रुपए सरकार की तरफ से मिलेंगे। एक तथ्य यह भी पेश किया जाता है कि सरकार को हर संक्रमित के पीछे डेढ़ लाख रुपए मिलते हैं। इसे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि कहीं कोई पैसा न कोई विदेशी एजेंसी ना कोई देश दे रहा है, और ना ही केंद्र की सरकार दे रही है। ना ही राज्य के पास ऐसी कोई योजना है। लोगों का इलाज सरकार नि: शुल्क करेगी। ऐसे झूठ को फैलाने वालों की जानकारी हमें दे उन पर कार्रवाई करेंगे।