रायगढ़। नही थम रहा कोरोना का कहर जिले में आज 70 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान । जिसमें ज्यादातर मरीज रायगढ़ शहरी क्षेत्र से हैं। जिसमे बरमकेला से 4 , सारंगढ़ से 4, खरसिया से 3 , लैलूंगा से 2, तमनार से 20 , लोइंग रायगढ़ से 6, धर्मजयगढ़ से 6 , और रायगढ़ शहरी से 25 मरीज मीले है।