रायपुर, 26 अगस्त। प्रदेश में कोरोना ने जिस प्रकार से अपनी रफ्तार पकड़ी है वह बेहद चिंतनीय है। छत्तीसगढ़ में अब हजारों की तादाद में पॉजिटिव मरीजों की मिलने की शुरुआत हो चुकी और यह प्रदेश के लिए रेड अलर्ट है। जिस प्रकार से वायरस ने छत्तीसगढ़ में अपना कोहराम मचाया है उसे देखते हुए कुछ जानकार मेडिकल एक्सपर्ट का ये कहना की प्रदेश में कम्युनिटी संक्रमण फैल चुका है लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है। आज छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने हजार का आंकड़ा पार करते हुए प्रदेशवासियों को दहशत में ला दिया है। प्रदेश के हॉटस्पॉट जिलों में लॉकडाउन के जरिए कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे जिलों में कोरोना की जांच व्यापक तौर पर किया जा रहा है। प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज पूरे प्रदेश में आज 1209 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। नीचे मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी हुई है पढ़ें :
प्रदेश की मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक :
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल नए 1209 कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24550 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 14145 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 10174 हो गई है। वहीं इस महामारी से अब तक 231 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जबकि आज 10 लोगों की मौत हुई है। राहत की खबर ये है की 308 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गए हैं।
164 new #COVID19 cases reported today, total positive cases today is 1209.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/B8OjrvEasE pic.twitter.com/S6jZ5wFYsz— Health Department CG (@HealthCgGov) August 26, 2020
रायगढ़ में 97 पॉजिटिव
रायगढ़ जिले में कोरोना वायरस ने भयंकर तांडव मचाया हुआ हर तरफ कोरोना मरीजों के रूप में अब प्रतिदिन लगभग सौ की संख्या में पॉजिटिव सामने आए हैं। आज खरसिया में कोरोना ने खूब कहर बरपाया तो। जिला जेल में जमकर उत्पात मचाया है रायगढ़ का ऐसा कोई मोहल्ला नहीं जहां कोरोना ने दस्तक नहीं दी है। हर तरह कोरोना का कहर जारी है। आज रायगढ़ जिले में 97 मरीजों के पास जाने की सूचना मिल रही है।
- लेन्धरा बरमकेला में 01
- SRC घरघोड़ा में 01
- जिला जेल में 15
- सोनूमुड़ा में 05
- अनाथालय में 03
- सोनिया नगर में 02
- गांधीनगर में 02
- कबीर चौक में 04
- हीरानगर मिट्ठूमुड़ा में 01
- रतन महका खरसिया में खरसिया में 03
- कर्मचारी बीमा हॉस्पिटल कबीर चौक में 01
- शनीमंदिर रोड खरसिया से 08
- खरसिया में 01
- पहाड़ मंदिर रायगढ़ में 01
- जिंदल रोड में 01
- गांजा चौक रायगढ़ में 01
- मिट्ठूमुड़ा में 01
- अंबेडकरनगर कबीर चौक से 03
- कबीर चौक से 01
- हीरानगर मिट्ठूमुड़ा से 01
- शहीद चौक से 01
- शनि मंदिर रोड खरसिया से 01
- मिट्ठूमुड़ा से 01
- रतन महका खरसिया से 01
- अमलीडीह से 01
- अमरेली गांव से 01
- जूटमिल से 02
- बैकुंठपुर से 02
- बेलादुला संगीत चौक से 03
- बापूनगर से 01
- जूटमिल समाधी गली से 02
- रायगढ़ जिले से बाकी की मरीजो की जानकारी हमे नही मिल पाई है लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में आज 97 रायगढ़ का आंकड़ा बताया गया है।
आज राज्य में कुल 1,045 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 413 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 24,386 है तथा एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10,012 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/3CmxtCMswk— Health Department CG (@HealthCgGov) August 26, 2020