रायपुर,06 सितम्बर। आज प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस का तांडव सर चढ़कर बोला है। कल के मुकाबले आज नाम मात्र की कमी आई है। आज कोरोना वायरस ने कुल 2100 लोगों को संक्रमित किया है तो वही रायपुर में 721, बिलासपुर में 203 तथा रायगढ़ में 167 लोगों को संक्रमित कर अपना कहर जारी रखा है।
प्रदेश की मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक :
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल नए 2100 कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45263 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 21198 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 20689 हो गई है। वहीं इस महामारी से अब तक 380 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जबकि आज 24 लोगों की मौत हुई है। राहत की खबर ये है की 711 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गए हैं।
प्रदेश में आज 24 लोगों की कोरोना से हुई मौत तो वहीं आज रायगढ़ जिले में दो लोगों को कोरोना ने सुलाया मौत की नींद
मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि 49 वर्षीय पुरुष जो कोसमनारा का निवासी है उसे किरोड़ीमल शासकीय चिकित्सालय में मृत अवस्था में 05 तारीख को लाया गया जिसका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है तो वही एक 70 वर्षीय महिला जो सरबटिया पारा सारंगढ़ की निवासी है इन्हें भी मृत अवस्था में किरोड़ीमल शासकीय चिकित्सालय में 06 तारीख को लाया गया था जहां इनका भी करना जांच किया गया था रिपोर्ट पॉजिटिव आया।
पढ़े प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन
Today 2100 persons tested positive for #COVID19 in Chhattisgarh .Total positive cases reaches 45,263. Also, 711 patients were discharged today taking the total number of recoveries in the state to 21,198.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/TiShp9QaPP— Health Department CG (@HealthCgGov) September 6, 2020