रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह द्वारा चोरियों को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने के दिशा निर्देश बीते दिनों थाना प्रभारीयों को दिए गए थे। वहीं थाना तमनार अंतर्गत देर रात खडे ट्रलरों से बैटरी चोरी की शिकायत आ रही थी ,जिसको देखते हुए तमनार थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने चोरों की पतासाजी करने के लिए आरक्षक अरविंद पटनायक को लगाया गया । पता साजी करने के दौरान अरविन्द पटनायक को मुखबिर से सूचना मिली की झरना में दो व्यक्तियों द्वारा घर में चोरी की बैटरी रखी गई है, और बेचने के लिए ग्राहक तलाशा जा रहे हैं। तभी अरविंद पटनायक ने यह सूचना तमनार थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह को दी ।
थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सुचना दिया गया ,पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ,एसडीओपी धर्मजयगढ़ सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में व तमनार थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में एएसआई दुर्गा चरण साहू,प्रधान आरक्षक उमाशंकर धृतांत ,आरक्षक अरविंद पटनायक नें झरना पहुंत कर दो आरोपियों (1 )ओमप्रकाश सिदार उर्फ रिंकू पिता लक्ष्मी सिदार उम्र 20 वर्ष,(2 )सुमन कुमार गडतिया पिता पिता सदानंद गडतिया उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर 5 नग ट्रेलर बैटरी कीमत करीबन 70000 रु बरामद की है ,और आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1-4) 379 ज.फ में व कार्यवाही कर रिमांड पर भेज दिया गया है।