रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है ।पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 294,506,354,354 क के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी अनुसार 14 जनवरी को थाना धरमजयगढ़ में युवती द्वारा वार्ड क्रमांक 06 मज्जिदपारा धरमजयगढ़ में रहने वाला नीरज यादव पिता विष्णु यादव 27 साल के द्वारा छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । पीड़िता बताई कि दिनांक 14 जनवरी के शाम करीब 06.30 बजे नीरज यादव घर आकर दरवाजा को पीटने लगा तब दरवाजा खोली तो बेइज्जती करने की नियत से बल पूर्वक बांह को पकड़ लिया जिसका विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा । जब घर पर मां आई तो नीरज भाग गया ।