रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से छेड़खानी का मामला सामने आया है जहां जंगल मे गाय चराने गई युवती को जंगल में अकेली देख युवक छेड़खानी करने लगा युवती द्वारा छेड़खानी करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गई है । घटना के बाद से युवक फरार है । पीडित युवती बताई कि 27 सितम्बर के सुबह करीबन 11-11:30 बजे अपने घर के गाय को पास के जंगल में चराने के लिए गयी थी कि वहां अकेली पाकर एक लड़का बेईज्जती करने के नियत से हाथ बांह पकड़ने लगा । तब शोर मचाई तो आवाज सुनकर ग्राम आमापाल डीपापारा का डमरू चौहान आकर उस लड़के को डांट फटकार किया तो वह लड़का भागा ।
डमरू चौहान बताया कि छेड़छाड़ करने वाला लड़का आमापाल का बाला चौहान है । घर जाकर युवती अपने घरवालों को घटना के बारे में बताई और थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज करायी, युवती के रिपोर्ट पर आरोपी बाला चौहान के विरूद्ध 354,354(ख) IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । घटना के बाद से आरोपी फरार है ।