रायगढ़।घरघोड़ा थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का मामला सामने आया है एक नाबालिग बालिका के पिता द्वारा गांव के दिलीप राठिया (20 साल) द्वारा उसकी पुत्री को शादी का प्रलोभन देकर गांव के तालाब के पास से बहला फुसलाकर अपने घर ले जाकर बलात रखकर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट 14 सितम्बर को दर्ज कराया गया था ।
घटना के संबंध में पीड़ित बालिका बताई कि 03 जुलाई के सुबह लगभग 10 बजे गांव के तालाब तरफ गयी थी । जहां गांव का दिलीप राठिया रास्ते में मिला और शादी करूंगा पत्नि बनाकर रखूंगा कहकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और गांव के बाहर इंदिरा आवास मकान में जबरजस्ती शरीरिक संबंध बनाया ।
रायगढ़/ सहेली के घर खेलने गई थी नाबालिक…खेलते – खेलते रात हुई तो सो गई वही …पत्नी गई थी पड़ोसी के घर टीवी देखने…हवसी युवक ने किया दुष्कर्म..!!
उसके बाद अपने घर ले गया और वहां भी शारीरिक संबंध बनाया । दिलीप अपने घर से कहीं जाने नहीं देता था । कुछ दिनों बाद दिलीप राठिया घर से भगा दिया ।
बालिका के परिवारवाले सलाह मशवीरा होकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराये, रिपोर्ट पर धारा 363,366,376,342 IPC 4, 6 Pocso Act. पंजीबद्ध कर आरोपी दिलीप राठिया पिता लिखीराम राठिया उम्र 20 साल निवासी घरघोड़ा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।