जंगल की भीषण आग की जद में अमेरिका का ये शहर ! 89 लोगों की मौत! 100 साल के इतिहास में सबसे घातक आग…

अमेरिका के हवाई में जंगलों में लगी आग विकराल होती जा रही है. माउई द्वीप पर बसा पूरा लहानिया शहर इस आग की चपेट में आ चुका है. यह अमेरिका के 100 साल के इतिहास में सबसे घातक आग बन गई है, जिसमें 89 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. आग में फंसे लोगों का कहना है कि वह मरने के लिए मजबूर हैं.

इमरजेंसी टीमें लगातार लाहिना के जंगलों की तलाशी में लगी हुई हैं, जिसमें पता लगाया जा रहा है कि कहीं कोई और आग से घिरा तो नहीं हैं. इसके साथ ही अधिकारी अब ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐतिहासिक रिसॉर्ट शहर में आग इतनी तेजी से कैसे फैल गई. माउई के हवाई द्वीप में लगी जंगल की इस आग में भारत से भेजा गया करीब 150 साल पुराना बरगद का पेड़ भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है.

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि माउई जंगल की आग से मरने वालों की संख्या अब 89 हो गई है. यह अमेरिका के 100 साल के इतिहास की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा साबित हुई है. इससे पहले हवाई के अमेरिकी राज्य बनने के बाद साल 1960 में आई सुनामी में 61 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि साल 2018 में कैलिफोर्निया के पैराडाइज शहर में 85 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले साल 1918 में मिनेसोटा और विस्कॉन्सिन में क्लोक्वेट आग ने 450 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.
2100 एकड़ एरिया आग में जलकर खाक
बीते मंगलवार से भड़की इस आग का अंदाजा चार दिन बाद हुआ. इस प्राकृतिक आपदा ने ऐतिहासिक रिसॉर्ट शहर को नष्ट कर दिया और बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को भी अपनी चपेट में ले लिया. अमेरिका की इमरजेंसी सेवा एजेंसी (FEMA) के अनुसार, लाहिनना के रिनोवेशन की लगात करीब 5.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है, जिसमें 2200 से अधिक संरचनाएं क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं जबकि 2100 एकड़ से अधिक जगह जलकर खाक हो गई. राज्य के गवर्नर जोश ग्रीन ने शनिवार को कहा था कि अभी और भी शव मिल सकते हैं.

इमरजेंसी सेवाओं का सर्च ऑपरेशन जारी
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क की विफलता, तेज हवा के झोंके और कई मील दूर एक अलग जंगल की आग शामिल है, जिससे इमरजेंसी एजेंसियों के साथ सही समय पर चेतावनी और वहां से लोगों के निकलने को लेकर समन्वय नहीं हो पाया, जिसकी वजह से हमें ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. लाहिनाम दौरे पर आए गवर्नर ने कहा कि एजेंसियां उन लोगों की मदद के लिए काम कर रही हैं, जोकि इस आपदा में जिंदा बच गए. उन्होंने कहा, “हमारा ध्यान अब लोगों को फिर से एकजुट करना है जहां हम कर सकते हैं, उन्हें आवास दिलाना और उन्हें स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है, उसके बाद पुनर्निमाण की ओर मुड़ना है.”