ब्रेकिंग: कोरोना के नए वैरीअंट के मद्देनजर अगले साल 1 जनवरी से भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला…

एशिया महाद्वीप के दूसरे देशों में बढ़ते हुए CORONA के नए वेरिएंट BF 7 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। आने वाले साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से भारत सरकार ने चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। याने कि अब उन्हें अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी आरटी पीसीआर की रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने दी है।
आने वाले 40 दिन महत्वपूर्ण
अगले 40 दिन महत्वपूर्ण हैं क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने महामारी के प्रसार की पिछली पद्धति का हवाला देते हुए बुधवार को यह कहा. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विगत में, यह पाया गया था कि पूर्वी एशिया के कोविड-19 की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नयी लहर आई थी… यह एक प्रवृत्ति रही है.”
दो दिनों 39 पोजिटिव
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पिछले दो दिनों में, भारत आये 6,000 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें 39 की रिपोर्ट ‘पॉजिटिव’ आई है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड-19 जांच सुविधाओं का जायजा लेने के लिए वहां का दौरा करेंगे. सरकार ने शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत की ‘रैंडम’ कोविड जांच अनिवार्य कर दी है.