Fact Chek: रिटायर्ड आईएएस ने ट्वीट कर बताया सरकार ने खत्म कर दी है सभी सरकारी नौकरिया और 1 जुलाई के पहले के आवेदन भी होंगे निरस्त..??

नई दिल्ली। सोशल मीडिया में चल रहे एक कथित वीडियो जिसमें एक वरिष्ठ न्यूज़ एंकर द्वारा दावा किया गया है कि वित्त मंत्रालय द्वारा सभी सरकारी नौकरियों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा 1 जुलाई से पहले भरे गए आवेदन भी निरस्त किए जाएंगे। सरकार द्वारा इस जानकारी को भ्रामक बताया गया है। इसके साथ ही स्पष्ट किया गया है कि नई सरकारी भर्तियों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। भर्ती प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी रहेगी।
दरअसल इसे लेकर 26 जुलाई को रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर और कांग्रेस नेता सूर्य प्रताप सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज़ 24 के एक वीडियो क्लिप का हवाला देते हुए पोस्ट किया था जिसमें एंकर यह कह रहा था कि “अब वित्त मंत्रालय ने एक सूचना जारी की है। जिसमें नई सरकारी नौकरियां नहीं जारी की जाएगी और इसके साथ ही 1 जुलाई तक नौकरियों के लिए जो भी आवेदन दिए गए हैं, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है।
वित्त मंत्रालय की सफाई
इसके बाद वित्त मंत्रालय द्वारा ट्वीट कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा गया कि भारत सरकार में पदों को भरने पर कोई प्रतिबंध या प्रतिबंध नहीं है। कर्मचारी चयन आयोग, यूपीएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड आदि जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से सामान्य भर्तियां बिना किसी रोक-टोक के हमेशा की तरह जारी रहेंगी। व्यय विभाग का परिपत्र दिनांक 04 सितंबर 2020 पदों के निर्माण के लिए आंतरिक प्रक्रिया से संबंधित है और किसी भी तरह से भर्ती को प्रभावित या कम नहीं करता है।