National News

वर्ल्ड कप से पहले शुभमन गिल को हुआ डेंगू! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने की उम्मीद न के बराबर..

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खराब आ रही है। टीम को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। लेकिन टीम के प्रमुख बल्लेबाज और 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली शुभमन गिल के इस मैच में खेलने की उम्मीद नहीं के बराबर है। बताया जा रहा है गिल को तेज बुखार है। जिसके बाद उनका डेंगू का टेस्ट करवाया गया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पोजीटिव आई है।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनके खेलने की संभावना नहीं के बराबर है। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने अभी तक उम्मीद नहीं छोड़ी है। शुक्रवार को एक और दौर के टेस्ट के बाद गिल की उपलब्धता पर फैसला करेगा। भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेलेगी।

2023 में सबसे ज्यादा वनडे रन

शुभमन गिल का बल्ला 2023 में रन नहीं आग उगल रहा है। वह वनडे में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 20 मैचों में गिल ने करीब 72 की औसत से 1230 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 5 शतक और इतने ही अर्धशतक हैं। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में गिल नंबर दो पर पहुंच चुके हैं। नंबर एक रैंकिंग के लिए वह बाबर आजम को कड़ी चुनौती भी दे रही हैं।

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline