National News

तय हो गया दिन! पीएम मोदी ने खुद बताया! 22 जनवरी 2024 को होगी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा..

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभ मुहूर्त तय हो गया है. इस भव्य और धार्मिक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. आपको बताते चलें कि बुधवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों चंपत राय, नृपेन्द्र मिश्रा और दो अन्य लोगों ने पीएम मोदी से पुन: मुलाकात कर आग्रह किया कि आप प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हों. ट्रस्ट के सदस्यों के आग्रह पर पीएम मोदी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और कार्यक्रम में आने की सहमति जताई है.

शुभ दिन और मुहूर्त

आपको बताते चलें कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम का आयोजन दिन में साढ़े 12 बजे करीब आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर अयोध्या में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके इस निमंत्रण की जानकारी दी है. पीएम मोदी ने ये जानकारी देते हुए लिखा-

‘जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है. अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है. मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं.’

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट

दशहरा मेला में पीएम मोदी ने किया था राम मंदिर का जिक्र

आपको बताते चलें कि दशहरा मेला में बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व पर अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी जिक्र करते हुए कहा था कि सदियों का इंतजार खत्म हो रहा है. भगवान राम आने ही वाले हैं. वहीं हाल में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने कहा था 15 जनवरी से 24 जनवरी को विशेष अनुष्ठान होगा.

आज पीएम मोदी की ओर से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के साथ ही ये साफ हो गया है कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को ही होगी. इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने के लिए कई अन्य लोगों को भी बुलाया गया है.

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline