वीडियो: पटना रेलवे स्टेशन की टीवी स्क्रीन पर चली 3 मिनट तक ब्लू फ़िल्म…

रविवार की सुबह बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी ही शर्मनाक घटना हुई। रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन और रेलवे की जानकारी देने वाली एलईडी टीवी स्क्रीन पर करीब 3 मिनट तक ब्लू (पोर्न) फिल्म चलती रही। घटना रविवार सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है। इस घटना की वजह से परिवार के साथ बैठे लोगों को काफी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर रेलवे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग भी किया है।
रेलवे स्टेशन पर अचानक से इस तरह से पोर्न वीडियो चलने पर काफी हंगामा मच गया। महिलाओं और परिवार के साथ आए लोगों ने काफी असहजता महसूस की। आनन-फानन में जीआरपी और रेलवे हरकत में आई और विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क कर वीडियो को बंद कराया गया।
पटना रेलवे प्रशासन के मुताबिक उन्होंने एलईडी स्क्रीन पर विज्ञापन का काम दत्ता एडवरटाइजिंग कम्युनिकेशन को दिया था। रेलवे प्रशासन ने उन पर कार्यवाही करते हुए उनका अनुबंध रद्द कर दिया है और उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई है। इसके साथ ही रेलवे ने इस एजेंसी को हमेशा के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इस मामले के लिए रेलवे प्रशासन ने एक जांच टीम बनाई है।