CG CORONA: छग स्वास्थ्य (cg medical department विभाग) ने कोरोना वायरस (coroanvirus) को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन के मुताबिक आज 4645 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 6516 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। 19 मरीजों paisent की इलाज के दौरान मौत हुई है। कुल एक्टिव केस घटकर 27290 हो चुके है।
रायपुर टॉप जिला अपडेट्स
एक्टिव केस के मामले में प्रदेश में प्रथम जिले के रूप में रायपुर अभी भी शीर्ष में बना हुआ है।आज रायपुर में मरीज 754 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं एक्टिव केस का आंकड़ा 5754 के समीप पहुंच चुका है।आज 05 व्यक्ति की मृत्यु भी दर्ज की गई है।
पढ़िए मेडिकल बुलेटिन:
छत्तीसगढ़ में आज 43 हजार 754 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 10.62 प्रतिशत
• आज 27 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 10.62 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 43 हजार 754 सैंपलों की जांच में से 4645 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के 14 जिलों में 01 से 100 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए
● प्रदेश में आज 27 जनवरी को 14 जिले गौरेला पेंड्रा-मरवाही से 33, जशपुर से 39, गरियाबंद से 47, सुकमा से 49, बलौदाबाजार से 50, कोरिया से 51, नारायणपुर से 54 दंतेवाड़ा से 61, बलरामपुर से 64, सरगुजा से 65, महासमुंद से 75, जांजगीर-चांपा से 85, मुंगेली से 94, बेमेतरा से 97 कोरोना संक्रमित पाए गए।
देखिए जिलेवार आंकड़े:
