CG JOBS: स्वास्थ विभाग में नौकरी पाने का अंतिम अवसर… ऐसे करें आवेदन… देखिए पूरी जानकारी!!

CG JOBS: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का अंतिम अवसर मिल रहा है। इसके लिए युवाओं को विभाग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर आवेदन करना होगा। आपको बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग में इन दिनों काफी भर्तियां निकल रही हैं। जो छत्तीसगढ़ के कोने कोने के सीएमएचओ दफ्तर से रिलीज हो रही हैं।
जिलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की तरफ से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कुल 1087 पदों तथा जशपुर सीएमचओ कार्यालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 88 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
जशपुर सीएमचओ कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. जबकि कोरिया, जशपुर, सरगुजा और बलरामपुर स्थित CMOH दफ्तर के जरिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ग्रुप सी और डी की भर्ती के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल, http://jssbsurguja.cgstate.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण:-
स्टाफ नर्स
रेडियोग्राफर
नेत्र सहायक अधिकारी
लैब असिस्टेंट
ड्रेसर ग्रेड-1
ड्रेसर ग्रेड-2
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला
लैब असिस्टेंट
फार्मासिस्ट
वार्ड ब्वॉय
वार्ड आया
ओपीडी अटेंडेंट
ओटी अटेंडेंट
भृत्य
चौकीदार
स्वीपर
कुक
मेस सर्वेंट
धोबी
अटेंडेंट एनआरसी