Chhatisgarh
छत्तीसगढ़/ शिक्षा मंत्री की OSD की हुई बदली… राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, पिछले महीने निज सचिव हटाये गए थे !

Raipur News। शिक्षा मंत्री के निज सचिव के बाद अब OSD की भी छुट्टी हो गयी है। पिछले महीने से शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के निज सचिव अजय सोनी को हटाने का आदेश जारी हुआ था। अब शिक्षा मंत्री की ओएसडी गायत्री नेताम को भी हटा दिया गया है। आदिम जाति विभाग की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। गायत्री नेताम को अंतव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम भेजा गया है।
इससे पहले 17 दिसंबर को शिक्षा मंत्री के निज सचिव अजय सोनी को हटाने का आदेश जारी किया गया था। वहीं केके राठौर को विशेष सहायक बनाने का आदेश जारी किया गया था। अजय सोनी CMO आफिस रायपुर में NMA थे। उनकी सेवाएं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग को सौंपी गई है। वही नये विशेष सचिव बनाये गए, केके राठौर अभी निज सचिव औद्योगिक विकास निगम में थे।
देखे आदेश: