
Raigarh News: रायगढ़ में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय योजनांतर्गत वॉक इन इंटरव्यू (Walk in Interview) होना है। जिसमे अगले सत्र से प्रारंभ होने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय और शासकीय नटवर उ.मा.वि. एवम स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के हिन्दी माध्यम में भर्ती की जानी है।
जिसमें शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु 7 अप्रैल को सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के कार्यालय में वॉक इन इंटरव्यू होगा।
जिसमें प्रतिनियुक्ति हेतु इच्छुक जिले में कार्यरत शासकीय शिक्षकों/कर्मचारियों के अलावा अन्य जिले में कार्यरत शिक्षक/ कर्मचारी को भी सीधे इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा। जिसके लिए अन्य जिले के आवेदकों को अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
संबंधित खबर: