Bastar News: नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने फिर एक कायराना करतूत को अंजाम दिया है। सरपंच की किडनैपिंग कर हत्या कर दी गई है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक मड़कम सन्ना सुरपनगुड़ा सरपंच था।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने 31 मई की रात को ही सरपंच को उठाकर जंगल की ओर ले गए थे। जिसके बाद चिन्ना बोड़केल के नजदीक सरपंच की हत्या कर दी गई है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है।