रायगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ती जा रही है इसके फैलाव को रोकने के लिए रायगढ़ पुलिस मुस्तैदी से 1 हफ्ते के लिए लगाई गई लांग डाउन को पालन कराने हेतु सड़कों पर उतर चुकी है। शहर के सभी थाना क्षेत्रों में फालतू बेवजह घूमने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों में विवेक पाटले की टीम मुस्तैदी से जुटी हुई है विभिन्न चौक चौराहों में बेवजह घूमने वालों लोगों पर कार्रवाई जारी है चक्रधर नगर क्षेत्र अंतर्गत सिग्नल चौक, रेलवे फाटक, बोईरदादर रोड, टीवी टावर रोड, हेमू कॉलोनी ,चक्रधर नगर चौक व अन्य क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही जारी है।