RIG24:रायगढ़। रायगढ़ रियासत के महाराजा श्री चक्रधर सिंह जी के स्मृति में प्रत्येक वर्ष एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के समारोह का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया जाता रहा है। परंतु इस वर्ष कोरोना के कारण इस ऐतेहासिक समारोह का आयोजन अभी तक नही हो पाया है और कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मंचीय कार्यक्रम हो पाना असंभव सा ही प्रतीत होता है।
इसी कारणवश चक्रधर जी के स्मृति समारोह का बेड़ा स्वयं राजवंशियों ने उठा लिया है। अब रायगढ़ की जनता के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय स्तर के दर्शकों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब वह अपने मोबाइल पर ऑनलाईन चक्रधर स्मृति समारोह का आनंद ले सकेंगे। जो कि लगातार 22 अगस्त से 1 सितम्बर तक 11 दिवसीय कार्य फेसबुक लाइव के माध्यम से संभव होगी।
महाराजा चक्रधर सिंह जी तीसरी पीढ़ी एवम प्रसिद्ध कलाकार डॉ उपासना उपाध्याय इस वर्ष यह कार्यक्रम को आयोजित करने जा रही है। जिसके तहत वह कार्यक्रम का प्रसारण अपने फेसबुक पेज से करेंगी।
ऑनलाइन चक्रधर स्मृति समारोह देखने के लिए नीचे दिए गए फ़ेसबुक पेज पर आप विजिट कर सकते है(22aug-01sep)
https://www.facebook.com/Dr-Upasana-Upadhyay-Kathak-exponent-106471011141676/
इतना ही नही 22 अगस्त से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट पंडिता चेतना ज्योतिष,रूपाली कुसुमकर, अमोल विक्रम, केके नायर, चेतन बोरकर, कुलजीत सिंह, मौलश्री सिंह, जयश्री नायर,सारंधर सिंह एवम डॉ उपासना उपाध्याय विवेक कर्महे क्रमशः व्याख्यान, भजन संध्या, नाटक, हास्य व्यंग, समूह लोक नृत्य, शाम ए गजल, कथक नृत्य, लोकगीत, वृत्तचित्र, कथक नृत्य (समूह),शास्त्रीय गायन विधा में अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस कार्यक्रम आयोजन के तारतम्य में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने भी अपने शुभकामनाएं आयोजक डॉ उपासना उपाध्याय एवं जनता के नाम प्रेषित की है। जिसको डॉ उपाध्याय ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी किया है।