रायगढ़ 15 अगस्त। आज रायगढ़ जिले में कोरोना 36 लोगों को संक्रमित किया है। आज मिले मरीजों में से 2 मरीज रायगढ़ नगर पालिक निगम के कर्मचारी हैं।CMHO ने बताया कि जो 04 लोग जो नगर निगम से पॉजिटिव निकले हैं उनमें से 01 कोतरारोड से दूसरा ढिमरापुर चौक से तीसरा इंदिरा नगर से और चौथा राजा पारा, मधुबनपारा में निवास करते हैं। सीएमएचओ ने बताया कि चक्रधर नगर में एक समोसे की दुकान चलाने वाले को भी कोरोना ने संक्रमित किया है तो ग्राम कोड़ातराई में 01 नाऊ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।आज जो कोरोना मरीज मिलें हैं उनकी ट्रेसिंग स्वास्थ्य विभाग ने कर लिया है ।
- 01 धांगर डीपा से है जो हटरी चौक में निकले कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रिमत हुआ।
- 01 गौशालापारा से प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने से संक्रमित हुआ।
- 01 सोनुमुड़ा से जप झारखंड से आया है।
- 01 पूंजीपथरा से
- 02 कोड़ातराई से जिनमें से एक नाई है और 01 उत्तरप्रदेश से आया है।
- 01 चक्रधरनगर समोसा दूकान
- 02 मरीज कुम्हार पारा ढिमरापुर से ये दोनों वेस्ट बंगाल से आये हैं
- 02 मरीज गुलमोहर कॉलोनी से
- 04 निगम कर्मचारी हैं जिनमें से कोतरा रोड से 01, ढिमरापुर से 01, इंदिरानगर व राजापारा से सामने आए हैं।
- 01 दानीपारा से
- 01 पॉजिटिव जिला अस्पताल में भर्ती है जो चार भाठा से है।
- 01 पुलिस लाईन से जो उत्तरप्रदेश से आया है।
- 01 इंदिरानगर से जिंदल में भर्ती था।
- 01 जेपीएल तमनार से ये भी जिंदल हॉस्पिटल में एडमिट था।
- 01 महुआपाली लोइंग से हैं जो उड़ीसा से आया है।
- 09 किरोड़ीमल नगर से जिनमें से 04 झारखंड से, 01 बिहार से, 02 उड़ीसा से, 01 वेस्ट बंगाल से और 01 उत्तरप्रदेश से आया है।
- 03 मरीज किरिया धरमजयगढ़ से जिनमें से 02 प्राइमरी कांटेक्ट में आने से संक्रमित हुये हैं तो वही 01 केरल से आया है।
- 02 मरीज बोईरदादर साई वाटिका से आये हैं।
