रायगढ़। घरघाेड़ा थाना क्षेत्र के टेरम-पतरापाली मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवाराें की आमने सामने टक्कर हाे गई। हादसे मेंं एक युवक की माैत हाे गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हाे गया।
घायल पीतांबर राठिया काेगनारा ने पुलिस को बताया कि बुधवार काे वह अपने साथी कृष्णा नायक के साथ गांव के वीरेन्द्र की मोटर सायकल लेकर कटंगडीह जाने के लिए निकले थे। बाइक काे कृष्णा चला रहा था ढोरम होते हुए बरघाट, जामपाली तरफ जा रहे थे। जैसे ही दाेनाे टेरम से आगे पतरापाली जाने वाले मार्ग पर पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार में आए बाइक सवार ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि वह उछल कर सड़क किनारे जा गिरा जिससे उसे भी गंभीर चोट आई। जबकि कृष्णा बाइक के नीचे दब कर बुरी तरह से घायल हाे गया। उसके नाक, मुंह, एवं सिर में गंभीर चोट थी। इसी बीच दुर्घटना करने वाला बाइक सवार अपनी बाइक संख्या सीजी12-एन 6378 छाेड़ कर भाग गया। स्थानीय लाेगाें की मदद से उसने कृष्णा को लेकर घरघोडा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई। थाना प्रभारी घरघाेड़ा ने बताया कि दुर्घटना में लापरवाही से बाइक चलाने वाले चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है