रायगढ़ 24 अगस्त। रायगढ़ जिले में आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। अभी कुछ देर पहले 27 मरीजों के सामने आने की खबर मिली थी तो इसके तुरंत बाद जिले में 09 पॉजिटिव मरीजों के नए मामले की सूचना मिल रही है।
“हंडी चौक रायगढ़ से एक, गेरवानी गायत्री रोलिंग मिल, एक कबीर चौक से तीन, पटेलपाली से एक, भूपदेवपुर से एक, केसर परिसर रायगढ़ से एक और डीबी पावर प्लांट में एक कोरोना मरीजों की सामने आने की सीएमएचओ से सूचना मिल रही है।”
खबर लिखे जाने तक रायगढ़ जिले में आज 36 पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि से मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस एन केसरी ने कर दिया है।”
अभी मिलें 09 मरीजों की सूची
इससे पूर्व मिलें 27 मरीजों की सूची