रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित बड़े अतरमुडा साई विहार कालोनी के पास केलो नदी किनारे आज दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा शव की सुचना डायल 112 को दी गई। जिसके बाद चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुची।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक के शरीर मे किसी भी प्रकार का कोई चोट का निशान नही है। अधेड़ की मौत पानी मे डूबने से होने की आशंका जताई जा रही है ।
फिलहाल मौत की वजह अभी पता नही चल पाया है। मृतक की शिनाख्ती अभी नही हो पाई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। चक्रधर नगर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।