रायगढ़, 29 अगस्त। कल रायगढ़ जिले में 58 कोरोना मरीजों की पहचान हुई तो वहीं रायगढ़ जिले के दो निवासियों की कोरोना से मृत्यु हुई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में ये जानकारी सामने आई है की रायगढ़ जिले के निवासी दो लोगों की कोरोना वायरस के कारण ईलाज के दौरान जान चली गई है।
“सरस्वती शिशु मंदिर,तमनार जिला रायगढ़ निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बुखार व ब्रेथलैसनेस से पीड़ित हो कन्वलसिव दशा में रायगढ़ जिले के कोरोना हॉस्पिटल के आईसीयू में दिनांक 28 अगस्त को भर्ती कराया गया था इस मरीज को पूर्व से ही डायबिटीज की बीमारी थी। इलाज के दौरान आज उक्त मरीज की मृत्यु हो गई।“
“अशोकपाली, रायगढ़ निवासिनी 48 साल की एक महिला जो ब्रैथलेस हो, रेस्पीरेटरी डिस्ट्रेस की दशा में 20 अगस्त को कोविड हॉस्पिटल मेडिकल कालेज अस्पताल रायपुर में भर्ती कराई गई थीं। कोविड आईसीयू में भर्ती महिला को समुचित उपचार के बाद भी आज उनकी मृत्यु हो गयी।“
आज राज्य में कुल 1,157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 709 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 12,313 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/b6vsZKuYPI— Health Department CG (@HealthCgGov) August 29, 2020