रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत पालीघाट बंजारी मंदिर के पास आज दोपहर चलती वैन में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले ली और वैन धु- धु कर जलने लगी। वैन के अंदर बैठे पांच लोगों ने वैन से कूदकर अपना जान बचाई ।
गनीमत की बात यह है की हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुआ है । पास में रोड निर्माण का कार्य चल रहा था जहां पानी आपूर्ति हेतु टंकर चलाया जा रहा था जिसके सहायता से आग पर काबू पाई गई।
बताया जा रहा है कि उक्त वाहन पांचो व्यक्ति पालीघाट से रायगढ़ जा रहे थे तभी अचानक यह हादसा हुआ ।
और जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा