रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है इसमें बाइक में सवार बाप बेटे और पत्नी को हाईवा ने अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई और पिता पुत्र को गंभीर चोटे आई है।
पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरघाट और फगुरम के बीच मोड़ का है । जहां टपरंगा तमनार निवासी पति सचिदानंद चौहान और पत्नी चारो बाई चौहान उम्र लगभग 35 वर्ष अपने बच्चे के साथ काम से डूमरपाली जा रहे थे ।
तभी अचानक सामने से आ रही अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आ गए जिससे महिला चारो बाई चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज रात लगभग 8 बजे की है सूचना मिलने के बाद घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुचकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्डम के लिए व पिता पुत्र को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।
अधिक जानकारी मिलने पर अपडेट कर दी जाएगी