रायपुर, 12 सितम्बर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ितों की नई संख्या 3 हजार पार कर गया है। यानी अब प्रदेश कोरोना अनकंट्रोल होता दिखाई दे रहा है। वहीँ मरीजों की मौत भी लगातार बढ़ ही रही है। प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अपनी तरफ से मुस्तैदी केवल कागजों में ही दिखा रहा है। धरातल पर अफर्ड नहीं दिखता जिसके कारण सफल नतीजा हाथ नहीं लग पा रहा है। बढ़ते अव्यस्था के बीच छत्तीसगढ़ में आज कोरोना वायरस ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस का तांडव सर चढ़कर बोला है। पूरे प्रदेश में आज 3120 लोगों को कोरोना अपना शिकार बनाया है ।
आज कुल नए 3120 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 764, राजनांदगांव से 273, दुर्ग से 263, रायगढ़ से 180, कबीरधाम व जांजगीर-चांपा से 150-150, बिलासपुर से 128, बस्तर से 125, मुंगेली से 106, धमतरी से 91, महासमुंद से 84, गरियाबंद से 73, कोरिया से 72, कांकेर से 66, बेमेतरा व सरगुजा से 65-65, सुकमा से 59, कोण्डागांव से 58, बीजापुर से 56, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 53, बालोद से 52, बलौदाबाजार से 39, सूरजपुर से 38, कोरबा से 27, नारायणपुर से 25, बलरामपुर व दंतेवाड़ा से 22-22, जशपुर से 12, अन्य राज्य से 02 लोगों को संक्रमित करते हुए अपना कहर जारी रखा है।
प्रदेश की मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक :
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल नए 3120 कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61763 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 27180 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 33246 हो गयी है। आज 21 लोगों की मौत हुई है। राहत की खबर ये है की 759 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गए हैं।
रायगढ़ में एक व्यक्ति की कोरोना से हुई मौत
आपको बता दें कि आज सारंगढ़ निवासी 60 वर्ष के व्यक्ति की ब्रेथलेसनेस कन्जेस्टिव कार्डियक फेल्योर व कोरोना संक्रम के कारण एमसीएच हॉस्पिटल में मौत हो गई है।
प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रायगढ़ जिले में आज 180 पॉजिटिव है आये सामने
- लाल टँकी में 01
- सिंधी कॉलोनी में 01
- जगन्नाथ पुरम कॉलोनी में 01
- विकास नगर में 01
- जयरामनगर में 01
- सोनूमुड़ा काली मंदिर के पास में 02
- महलोई पुसौर में 01
- माइक्रोबायोलॉजी लैब रायगढ़ में 01
- सिटी रायगढ़ में 01
- जीएमसी रायगढ़ में 01
- नवापारा धरमजयगढ़ में 01
- छाल धरमजयगढ़ में 01
- नवापारा घरघोड़ा में 01
- एनटीपीसी टीएलसीपीएम घरघोड़ा में 01
- कटेली सारंगढ़ में 01
- साराडीह सारंगढ़ में 06
- रानीसागर सारंगढ़ में 01
- सीईओ सारंगढ़ में 01
- सराईभद्दर में 01
- छातामुड़ा FCI गोदाम में 01
- मस्ता गली में 01
- कोतरा रोड में 01
- बोइरदादर में 04
- शिवम विहार कॉलोनी में 02
- चक्रधरनगर कसेरपारा में 01
- चक्रधरनगर में 01
- रेलवे बांग्ला पारा में 01
- पुलिस लाइन उर्दना में 01
- छोटे अतरमुड़ा में 01
- विकास नगर कोतरा रोड में 02
- रामनिवास टॉकीज रोड में 01
- कृष्णा विहार कॉलोनी रायगढ़ में 01
- राजीव गांधी नगर में 01
- जिला जेल में 01
- रामभाठा में 01
- बेलादुला में 03
- भगवानपुर में 01
- हिमालय हाइट्स में 01
- पीएमटी बॉयज हॉस्टल में 06
- किरण दूत प्रेस के सामने, जिला पंचायत के पीछे 05 पॉजिटिव



आज कुल 3120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 855 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/aXhdkYw6RO— Health Department CG (@HealthCgGov) September 12, 2020