रायगढ़, 03 सितंबर। रायगढ़ जिले में कोरोना के रफ्तार पर लगाम लगाना अब मुश्किल होता जा रहा है। रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना को कंट्रोल करने के लिए जो प्रयास कर रही है वह नाकाफी है। बात करें आज के दिन की दो अभी तीसरी लिस्ट स्वास्थ्य विभाग ने जारी करते हुए बताया कि 30 नए पॉजिटिव मरीजों की अभी अभी पुष्टि हुई है।
अभी जो मरीज मिले हैं उनमें से शंकरनगर से 01, कृष्ण वाटिका से 02, नगर पालिका सारंगढ़ से 06, रेस्ट हाउस सारंगढ़ से 01, रायगढ़ रोड सारंगढ़ से 12, इंदिरा नगर से 02, चांदनी चौक पर फारुखी गली से 05,