रायगढ़, 03 सितंबर। रायगढ़ में कोरोना संक्रमित के मिलने की शुरुआत हो चुकी है। आज शाम को 16 मरीजों की पहचान की गई तो अभी-अभी सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि 09 पॉजिटिव मरीजों की और पहचान की गई है। शाम के 16:00 और अभी के आठ मिलाकर खबर लिखे जाने तक कुल 24 पॉजीटिव मरीजों की रायगढ़ जिले से पहचान आज हो चुकी है।
- पंचधार ब्लॉक बरमकेला से 04
- जिला अस्पताल से 05
