रायगढ़ 18 अगस्त। रायगढ़ जिलें में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या से शहरवासियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ साफ देखी जा सकती है। प्रशासन पूरा प्रयास कर रही की वो जिलेवासियों को कोरोना से सुरक्षित रकह सके लेकिन कोरोना वायरस ने जिस प्रकार से अपने पांव पसार लिया है उसे अब कंट्रोल करना सभी के लिए मुश्किल होता जा रहा है। रायगढ़ जिले में विगत 10 दिनों से दो दर्जन से अधिक पॉजिटिव मरीजों के नए मामले सामने आ रहें हैं। प्रतिदिन लोगों के मन का डर बढ़ता जा रहा है।
आज फिर से डरा देने वाली खबर सामने आ रही है अभी अभी CMHO ने पुष्टि करते हुए बताया कि अभी 62 नए कोरोना मरीज सामने हैं। रायगढ़ जिले के लिए ये खबर बेहद डराने वाली है। आज जो मरीज मिले हैं उनमें रायगढ़ शहर के लगभग हर मोहल्ले से पॉजिटिव सामने आए हैं तो वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों से भी कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
देखें पूरी सूची :
- 03 सारंगढ़ क्षेत्र के छोटे खैरा गांव से हैं।
- 02 सारंगढ़ क्षेत्र के बरतुंगा गांव से हैं।
- 10 पॉजीटीव रायगढ़ शहर के बड़े मोहल्ले दारोगा लपारा से सामने आए हैं। दरोगापारा बना कोरोना का हाॅटस्पाॅट।
- 09 कोरोना मरीज टीवी टावर से मिलें हैं
- 01 जुटमिल से
- 02 अंबेडकर नगर चौक से
- 01 धांगरडीपा से
- 02 किरोड़ीमल नगर से
- 02 मधुबन पारा से
- 01 राजापारा बाघ तालाब से
- 01 लोइंग बाज़ार से
- 01 कोरोना मरीज पंजरी प्लांट से मिला है।
- 01 पार्क सिटी कबीर चौक से मिला है।
- 02 लोचननगर व सांई मन्दिर के पास से मिला है।
- 01 गांधीगंज से मिला है।
- 03 इंदिरा नगर सागर से मिला है।
- 01 चांदनी चौक से
- 01 बेलादुला इंदिरा चौक से
- 01 जांजगीर चांपा से जो रायगढ़ आया है।
- 01 बेलादुला से
- 01 MCH (Mother child Hospital) रायगढ़ से
- 01 GMC रायगढ़ से
- 03 केजीएच हॉस्पिटल से
- 01 दर्रामुड़ा रायगढ़ से
- 01 बेलादुला खर्राघाट से
- 01 सिंधी कॉलोनी से
- 01 चांदमारी से
- 01 ढिमरापुर दीनदयाल कॉलोनी से
- 01 पहाड़ मंदिर रायगढ़ से
- 02 गुलमोहर कॉलोनी से ये दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज की कांटेक्ट में आने से पॉजिटिव हुए हैं।
- 03 रैपिड एंटीजेन से स्क्रीनिंग सेंटर से पॉजिटिव मिले हैं।

