रायगढ़, 9 सितंबर। रायगढ़ जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं जिला अस्पताल में लगातार कोरोना मरीजों की पुष्टि होने से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी साझा करके बताएं कि जिला चिकित्सालय में अभी 06 लोगों को कोरोना ने संक्रमित किया है जिनमें 4 पुरुष है और दो महिलाएं शामिल हैं तो वहीं लोचन नगर से दो महिलाओं को भी कोरोना ने संक्रमित किया है।
